भास्कर न्यूज | डिंगमंडी (चौपटा)।विकास कार्य के लाख दावे के बाद डिंग मंडी की सड़कों पर गुजरना भी एक चुनौती से कम नहीं है। यही हाल है डिंगमंडी रेलवे स्टेशन के सामने वाली मुख्य सड़क पर। दुकानदारों का आरोप है कि इस समस्या के प्रति मंत्रियो व अधिकारियों को भी अनेकों बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन इस समस्या के प्रति अभी तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया गया है।दुकानदार आत्माराम गोयल,अनिल शर्मा, सीताराम शर्मा, जुगल किशोर सोलंकी, विनोद खलेरी,विकास खलेरी, आनंद प्रसाद, गौरी शंकर खलेरी, सुनील मोयल,रोशन लाल फुटेला, सुदेश कुमार छिंपा,जय भगवान मोयल, ओमप्रकाश शाक्य, हनुमान बुगालिया,राजू,जोगिंदर खिचड़,राजकुमार वर्मा, विजय सोनी, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, सुनील, महेंद्र कुमार कांहा, विनोद कुमार, हरीश, प्रभु दयाल, रजत जांगू, मुकेश कुमार आदि ने बताया कि चार दिन पहले हुई मामूली बरसात से सड़क अभी तक लबालब भरी हुई है। यह सड़क मंडी की मुख्य सड़क है। यहां पर आम नागरिकों व राहगीरों के अलावा रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए भी भारी परेशानी का कारण बना हुआ है।
Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 20:37 UTC